फर्जी शादी करवा ठगी करने वाला दलाल गिरफ्तार।
नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।
डूंगला थाना पुलिस द्वारा लुटेरी दुल्हन मामले में फर्जी शादी करवाने वाले दलाल को किया गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थी नेमीचंद कुमावत निवासी किशनकरेरी के साथ धोखा कर फर्जी शादी कर कुछ दिन बाद रूपये ऐंठ कर भाग जाने वाले गिरोह का पुर्व में पर्दाफाश करते हुए प्रकरण में नामजद आरोपी लुटेरी दुल्हन 23 वर्षीय अनुराधा पत्नी विशाल कुमार पासवान निवासी रूद्रपुर शिवनाथ पुलिस थाना कोल्हुई बाजार जिला महाराजगंज उत्तरप्रदेश व उसके साथी व पति 22 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र रामभवन पासवान निवासी रूद्रपुर शिवनाथ पुलिस थाना कोल्हुई बाजार जिला महाराजगंज उतरप्रदेश को नियमानुसार गिरफतार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रार्थी से ऐठें गये 20 हजार रूपये नगदी बरामद किये जाकर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। उक्त मामले में अग्रिम अनुसंधान करते हुए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी डूंगला अमृतलाल (उ.नि.) व एएसआई सुमेरसिंह, हैड कानि. ललित कुमार व कानि. ओमप्रकाश द्वारा मामले में प्रार्थी नेमीचंद कुमावत को धोखे में रखते हुए फर्जी शादी करवाने वाले दलाल रामलाल पुत्र मांगीलाल मेनारिया निवासी रानीखेडा थाना सदर निम्बाहेडा जिला चितौडगढ को गिरफतार किया। आरोपी की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की जाकर प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432