शिव शिव शम्भु हर हर महादेव के गगन भेदी जय घोष से गूंजे शिवालय।
घाणेराव,देसूरी,पाली
श्रावण के चौथे व अंतिम
सोमवार के अवसर पर सुबह से ही शिवलयों में अभिषेक के साथ ही विशेष पूजा अर्चना के लिए दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
घाणेराव के पहाड़ी की गुफा में स्थिति गुप्तेश्वर महादेव,मोतिगिरी की धूणी स्तिथ शिवालय व गणपति रिद्धि सिद्धि मन्दिर व शिवालय,सूरज कुंड के पंच तीर्थ स्थित भूतेश्वर महादेव,मेन बाजार के नर्बदेश्वर महादेव,ब्रह्मपुरी के वटेश्वर व पिपलेश्वर महादेव,काना तालाब के पास कपुरलिंग महादेव,देसूरी के वैद्यनाथ,चन्दरभोलेश्वर,अखाड़ा महादेव, सांडेराव रोड स्थित निंबेश्वर महादेव,अरावली के वादियों में परशुराम महादेव,सुमेर वन के महाकालेश्वर,लोहागढ महादेव, मादा के मंगलेश्वर महादेव सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में सोमवार सुबह से ही जलाभिषेक,रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक से पंडितो के मंत्रोचार के साथ चलता रहा। बाद में शिवलिर्गो को पुष्प आंगी से सुशोभित कर महाआरती का आयोजन किया गया। लोगो ने भोले बाबा को चोखट पर शीश नवाकर खुशहाली की कामना की।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432