हनुमानगढ़ी के संत प्रेम मूर्ति कृष्णकांत दास और तन्मय दास ने कंचन भवन पीठाधीश्वर महंत विजय दास से की शिष्टाचार भेंट।

SHARE:

हनुमानगढ़ी के संत प्रेम मूर्ति कृष्णकांत दास और तन्मय दास ने कंचन भवन पीठाधीश्वर महंत विजय दास से की शिष्टाचार भेंट
अयोध्या। श्री हनुमानगढ़ी के पूज्य संत प्रेम मूर्ति कृष्णकांत दास जी तथा तन्मय दास जी ने आज कंचन भवन पहुंचकर पीठाधीश्वर महंत विजय दास जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।
भेंट के दौरान संतों ने श्रीरामजन्मभूमि क्षेत्र के आध्यात्मिक वातावरण, मंदिरों की परंपरा एवं भावी योजनाओं पर विचार साझा किए। महंत विजय दास जी ने दोनों संतों का ससम्मान स्वागत करते हुए उन्हें कंचन भवन के ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत कराया।
यह भेंट अयोध्या के संत समाज में समन्वय एवं आपसी संवाद को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment