पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन,पाली लोकसभा सांसद पीपी चौधरी ने कार्यक्रम में की शिरकत,कृषि विज्ञान केन्द्र में ली समीक्षा बैठक।
*नया गांव बाईपास पुलिया के पक्का नाला बनवाने का दिया आश्वासन*
पाली, 2 अगस्त/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त जारी करने व किसानों के खातों में बीस हजार पांचसौ करोड रूपये हस्तान्तिरत किये जाने का कार्यक्रम यूपी में आयोजित हुआ जिसका वर्चुअल प्रसारण पाली के कृषि विज्ञान केन्द्र में भी इसका आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बांसवाडा के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में संबोधित किया और कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों हितों के लिये प्रतिबद्व है।
इस अवसर पर पाली सांसद पीपी चौधरी ने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया । उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों के लिए आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा केंद्र पर चल रही विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। डॉ मनोज कुमार अध्यक्ष, काजरी केविके पाली ने केवीके पर चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री , अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना , केवीके के डॉ मनोज गुर्जर ,एमडी सीसीबी प्रशान्त कल्ला , सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल अन्य संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक त्रिलोक चौधरी , पुखराज पटेल , हेमंत चौधरी व जिले के विभिन्न गांवों से आये तीन सौ से ज्यादा किसान मौजूद रहे।
पाली सांसद चौधरी ने ली समीक्षा बैठक दिये आवश्यक निर्देश
इस अवसर पर पाली लोकसभा सांसद पीपी चौधरी ने केवीके में मानसून बारिश , जर्जर भवनो व अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक ली और समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंनें मानसून व बारिश व जल निकासी के संबध में जानकारी ली और शहर के एनएच 162 स्थित नया गांव बाईपास पुलिया का पक्का नाला बनाने के लिये एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जोधपुर से बात की और नाला बनवाने का आश्वासन दिया जिससे पानी का डाईवर्जन होगा और जल भराव नही होगा व आमजन को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर उन्होंने बैठक में बारी बारी से संबधित विभागों जिनमें पाली में बारिश की स्थिति, मानसून के बारे में वर्तमान स्थिति की साथ ही जर्जर भवनों ,मरम्मत सडकों व अब तक किये गये कामों के बारे में और मानसून पूर्व बनायी गयी कार्ययोजना के बारे में जानकारी लेकर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने विधालयों की आंगनवाडीयों की स्थिति ,सडकां उनकी मरम्मत ,पुलिया निर्माण ,नगर निगम व यूआईटी द्वारा जल निकासी व अन्य कामों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिले के बांधो में जवाई ,सरदार संमद आदि बांधो में पानी आवक ,पेयजल के लिये के लिये उपलब्धता , बिजली विभाग से मानसून के समय झाडियों की कटिंग , लटकते तारों व अन्य कामों , चिकित्सा विभाग से मौसमी बिमारीयों के नियन्त्रण व अन्य व्यवस्थायों की ,रेलवे आदि अन्य विभागों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने उन्हें जिले में मानसून के दौरान आपदा राहत व बाढ बचाव , जल निकासी व अन्य कामों की वर्तमान स्थिति व प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में अभी तक हुयी बारिश व जलभराव क्षेत्रों व जल निकासी के लिये किये गये कामों प्रबंधों की जानकारी दी जिनमें यूआईटी व नगर निगम द्वारा जल निकासी के लिये मडपम्प कलवर्ट निर्माण आदि व पानी ,बिजली जल संग्रहण , सडकों ,मरम्मत कार्यो ,जिला परिषद , चिकित्सकीय प्रबन्धों , पेयजल , एनएचएआई , विधालयों की स्थिति , मौसमी बीमारियों रोकथाम , आयल बॉल आदि अन्य सभी कामों की जानकारी दी। इस अवसर पर, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना , सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
——

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432