श्रावण मास में शुरू हुआ शिवपुराण कथा रामप्रिया कुंज में बहेगी भक्ति की सरिता।

SHARE:

श्रावण मास में शुरू हुआ शिवपुराण कथा रामप्रिया कुंज में बहेगी भक्ति की सरिता।

संजय यादव अयोध्या

रामकोट स्थित रामप्रिया कुंज में श्रावण मास में भगवान श्री सीताराम की कृपा और भक्तों के आध्यात्मिक उत्थान हेतु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सात दिवसीय शिवपुराण कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 2 अगस्त से 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। वहीं, श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर 9 अगस्त को हवन एवं भण्डारे का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस दिव्य आयोजन का शुभारंभ परमहंस कृष्ण शरण चेरीटेबल सेवा ट्रस्ट एवं समस्त भक्तगणों के सहयोग से होगा। कथा का अमृतपान करवाएंगे डा. स्वामी उद्धव शरण महाराज।
कथा का पावन स्थल – रामप्रिया कुंज, रामकोट, अयोध्या धाम, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस अवसर पर श्रीराम नाम की गूंज और शिव महिमा की अमृत वर्षा से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।
भक्तों से अनुरोध है कि इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कथा श्रवण करें एवं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई