सरयू में बह रही 4 साल की मासूम को समाजसेवी कविराज दास ने डूबते समय बचाई जान।

SHARE:

सरयू में बह रही 4 साल की मासूम को समाजसेवी कविराज दास ने डूबते समय बचाई जान।

अयोध्या धाम l

शनिवार सुबह अयोध्या के गोलाघाट क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सरयू नदी के तेज बहाव में एक मासूम बच्ची बह रही थी । घटना आज दिनांक 2 अगस्त 2025 सुबह लगभग 5:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार, सीतापुर जनपद के महमूदाबाद निवासी दुर्गेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री लक्ष्मी जल वायरिंग जेटी के भीतर खेलते समय अचानक पानी के तेज बहाव में बह गई।
इसी दौरान घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय समाजसेवी कविराज दास की नजर मासूम पर पड़ी। बिना देर किए कविराज दास ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में छलांग लगा दी और तेज बहाव के बीच से लक्ष्मी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलते ही जल पुलिस प्रभारी रूवे मौर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्ची को प्राथमिक जांच के बाद परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने कविराज दास की इस वीरता को जमकर सराहना की,
सीतापुर की 4 वर्षीय लक्ष्मी सरयू नदी में बह गई थी। समाजसेवी कविराज दास ने जान की बाजी लगाकर मासूम को बचाया। जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को परिजनों को सौंपा। स्थानीय लोग बोले – “ऐसे वीरों पर हमें गर्व है।” सरयू के घाट पर जहां एक दर्दनाक हादसा होने जा रहा था, वहां कविराज दास की सतर्कता और साहस ने एक मासूम की जिंदगी बचा ली। अयोध्या में आज उनकी बहादुरी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई