अभिनेता अरमान कोहली ने लिया पूज्य महंत कल्याण दास जी का आशीर्वाद, बोले-अयोध्या आकर चरणों में बैठना मेरा सौभाग्य।

SHARE:

  1. अभिनेता अरमान कोहली ने लिया पूज्य महंत कल्याण दास जी का आशीर्वाद, बोले-अयोध्या आकर चरणों में बैठना मेरा सौभाग्य।

अयोध्या।

बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली ने शनिवार को अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के मारुति भवन के पीठाधीश्वर पूज्य श्रीमहंत कल्याण दास जी महाराज से फोन पर संवाद कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भावपूर्ण बातचीत में अभिनेता ने अयोध्या आने की लंबे समय से चली आ रही अपनी इच्छा को व्यक्त किया।
अभिनेता कोहली ने कहा,मैं लंबे समय से अयोध्या आने की इच्छा रखता हूं। पूज्य महंत जी के दर्शन और आशीर्वाद मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मैं जल्द ही अयोध्या आकर गुरुदेव के सान्निध्य में बैठना चाहता हूं।इस पर पूज्य महंत कल्याण दास जी महाराज ने उन्हें स्नेहाशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा,
“जब कोई व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति से भरकर संतों के पास आता है, तो निश्चित ही उसका जीवन सकारात्मक दिशा में अग्रसर होता है। फिल्मी जगत के लोगों का आध्यात्म की ओर बढ़ना एक शुभ संकेत है।अभिनेता अरमान कोहली ने बताया कि वह अयोध्या आने को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और शीघ्र ही मारुति भवन पहुंचकर गुरुदेव के साक्षात दर्शन करेंगे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई