मुरारी दास मंदिर में महंत रघुवीर दास महाराज की पुण्यतिथि 15 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी।
संजय यादव,अयोध्या।
मुरारी दास मंदिर के साकेतवासी पूज्य महंत रघुवीर दास महाराज की पुण्यतिथि इस वर्ष 15 अगस्त को श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाई जाएगी। यह आयोजन उनके कृपापात्र शिष्य महंत सक्षम दास जी महाराज के सान्निध्य और निर्देशन में संपन्न होगा।
महाराज जी की स्मृति में मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा तथा भजन, कीर्तन, हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संत-महात्माओं, श्रद्धालुजनों एवं भक्तों का सागर उमड़ने की संभावना है। महंत सक्षम दास जी ने बताया कि यह आयोजन गुरु-शिष्य परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों की जीवंत मिसाल बनेगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पूज्य महाराज जी की दिव्य स्मृतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है, बल्कि उनके दिखाए धर्म, सेवा व साधना के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना भी है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432