हेल्प एज इंडिया की और से डिजिटल साक्षरता से संबोधित वर्क शॉप का आयोजन हुआ।

SHARE:

हेल्प एज इंडिया की और से डिजिटल साक्षरता से संबोधित वर्क शॉप का आयोजन हुआ।

फालना,पाली

श्री पार्श्वनाथ उम्मेद कॉलेज फालना में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति फालना के सदस्यों को हेल्पेज इंडिया की और से डिजिटल साक्षरता से संबोधित वर्कशॉप का आयोजन रखा गया ।इस वर्कशॉप में श्रीमती लता साँखला और सुश्री क्षिप्रा जोशी के द्वारा हेल्प एज इंडिया संस्था के बारे में जानकारी साझा की गयी! उन्होंने बताया के हेल्प एज इंडिया’ पिछले 48 वर्षों से विभिन्न प्रोजेक्ट के द्वारा पूरे भारत में बुजुर्गों के लिए काम कर रहा है। इसी प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल साक्षरता से संबोधित जानकारी साझा की गई जैसे कि इमर्जेन्सी संपर्क सहेजें, फोन स्टोरेज को कैसे मैनेज करें आदि ।इसी के तहत उन्होंने बताया के कैसें इस बदलते *हुए समय में हमारे बुजुर्ग कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं इस अवसर पर गोपाल सिंह चौहान (अध्यक्ष) कैलाश जोशी (सचिव) मान सिंह देवड़ा(उपाध्यक्ष) जसवंत सिंह(संगठन मंत्री) चंपालाल भाटी (प्रवक्ता) सुरेश चंद्र अग्रवाल कन्हैयालाल शर्मा, अमित मेहता,कमल श्रीमाली,नैन सिंह पंवार,नारायण सिंह राजपुरोहित,राम प्रसाद गुर्जर,मांगीलाल वैष्णव,मांगीलाल सुथार,खुशी राम,प्रताप राठौड़,सुखसिंह खंगारोत,मनोहर सिंह,सुमेरसिंह मेड़तिया,नारायण लाल,बाबूलाल माली आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का सुव्यवस्थित मंच संचालन कैलाश बी जोशी ने किया*

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment