ब्रह्माकुमारी सेंटर पर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।

SHARE:

ब्रह्माकुमारी सेंटर पर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।

फालना,पाली

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके मीरा बहन ने बताया कि आज रक्षाबंधन अधिवक्ता कमल श्रीमाली समाज सेवी अमित मेहता डॉ.जमीला बहन आबू रोड की उपस्थिति में मनाया गया इस अवसर पर संचालिका बीके मीरा बहन ने कहा कि वैसे तो सभी त्योहारों का अपना-अपना महत्व है राखी भारतीय संस्कृति का एक अनुपम उपहार है राखी के साधारण धागे भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो उसके बाद में भाई के प्रति भावना उमड़ती है कि उसे जीवन में सारी खुशियां मिले इस अवसर पर अधिवक्ता कमल श्रीमाली ने रक्षाबंधन के त्योहार पर काव्य पाठ भी किया समाजसेवी अमित मेहता ने रक्षाबंधन के त्यौहार का सामरिक महत्व बताया कार्यक्रम के मध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ एवं अंत में ब्रह्माकुमारी की बहनों ने सभी भाइयों और बहनों को राखी बाँधी इस अवसर बीके संतोषी,बीके ललिता,बीके विद्या बहन,जसवंत सिंह देवड़ा,बंसीलाल मालवीय,मूलचंद भाई,गिरधारी भाई,जितेंद्र कलावत,हीरालाल चौधरी, नैना राम भाई आदि लोग उपस्थित रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment