जानलेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार।
सरकारी शमसान की भुमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिये ज्ञापन देने के कारण आरोपियों ने किया हमला।
चित्तौड़गढ़, 01 अगस्त। सरकारी शमसान की भुमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिये ज्ञापन देने के कारण दुश्मनी निकालने को आरोपियों द्वारा घोडादेह बाबा की दरगाह के पास एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के चार आरोपियों को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 10 जुलाई को निम्बाहेड़ा कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बरडा बोरखेडी हाल निम्बाहेडा निवासी कन्हैयालाल मीणा पुत्र ब्रदीलाल मीणा उसके गांव बरडा बोरखेडी से मोटर साइकिल लेकर निम्बाहेडा आ रहा था घोड़ादेह बाबा के यहां पिछे से दो मोटर साईकिल पर तीन चार व्यक्ति जिन्होंने मुंह बांध रखे थे उसे रोक उसके साथ लौहे के पाईप आदि से मारपीट कर भाग गये। घटना की रिपोर्ट पर जांच एएसआई विश्वजीत द्वारा की गई।
घटना को शीघ्र ट्रेस आउट कर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा ब्रदीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर जांच अधिकारी एएसआई विश्वजीत व जाब्ता कानि. गिर्राज प्रसाद, विजय सिंह, रिंकु कुमार, राजु सिंह, चैना राम व सुभाष कुमार द्वारा मामले के अज्ञात बदमाशो की तलाश हेतु सी.सी.टी.वी केमरे तथा गोपनीय आसुचना संकलित कर संदिग्ध व्यक्ति 20 वर्षीय तनिश लोहार उर्फ टोनु पुत्र मेघराज लोहार निवासी आजाद चौक निम्बाहेडा हाल मोती बावजी रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा, 20 वर्षीय श्रवण रेगर पुत्र राजमल रेगर निवासी अरनिया माली थाना कोतवाली निम्बाहेडा, 33 वर्षीय महेन्द्र सिंह राजपुत पुत्र मांगु सिंह राजपुत निवासी बोरखेडी (ढावलिया) थाना कोतवाली निम्बाहेडा व 21 वर्षीय कन्हैयालाल रेगर उर्फ काना पुत्र भोपराज रेगर निवासी अरनिया माली थाना कोतवाली निम्बाहेडा को डिटेन कर गहनता से पुछताछ/अनुसंधान किया गया तो 10 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे के लगभग घोडादेह बाबा की दरगाह के पास, प्रार्थी कन्हैयालाल के साथ जान से मारने नियत से लोहे के पाईप तथा लकडी के डण्डो से मारपीट करने वाले उक्त व्यक्ति पाये गये।
उक्त संदिग्ध व्यक्यिो से पुछताछ/अनुसंधान से घटना का कारण सामने आया कि आरोपी महेन्द्र सिंह राजपुत पुत्र मांगु सिंह राजपुत उम्र 33 साल निवासी बोरखेडी (ढावलिया) थाना कोतवाली निम्बाहेडा ने गांव ढावलिया मे सरकारी शमसान की भुमि पर कब्जा कर रखा है, इसी बात का लेकर प्रार्थी कन्हैयालाल मीणा ने गांव वालो के साथ उक्त शमशान भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिये पुर्व मे ज्ञापन दिया था। इसलिये उक्त लोगो ने कन्हैयालाल मीणा को जान से मारने की योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। चारो आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय मे पेश कर प्रकरण मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं, जिसमें महेन्द्र सिंह के खिलाफ थाना शंभूपुरा व कपासन में एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण, गोतम उर्फ मौनू लौहार के खिलाफ हत्या का प्रयास व अवैध हथियार के तीन प्रकरण तथा कन्हैयालाल रेगर के खिलाफ मारपीट का एक प्रकरण दर्ज हैं।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432