गोदाम से चौरी हुए सरसों के 52 कट्टे बरामद,एक आरोपी अरेस्ट।

SHARE:

गोदाम से चौरी हुए सरसों के 52 कट्टे बरामद, एक आरोपी अरेस्ट।

नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।

इंडस्ट्रीयल एरिया बड़ीसादड़ी स्थित एक गोदाम से गुरुवार रात्रि को चोरी गए सरसों के 52 कट्टे को बरामद करते हुए बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को बड़ीसादड़ी के इण्डस्ट्रीयल एरिया में चेतन कुमार पुत्र पारसमल मेहता की गेंहूं के फैक्ट्री के गोदाम में रखे 52 कट्टे सरसों को अज्ञात बदमाश गोदाम में पीछे से प्रवेश कर गेट का अन्दर का ताला तोडकर चोरी कर ले जाने के मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई प्रेम सुख शर्मा के जिम्मे की गई। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के निर्देशन व थानाधिकारी कमलचन्द मीणा पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन मे एएसआई प्रेम सुख शर्मा व जाप्ता कानि. बाबूलाल, नानूराम व बाबूलाल द्वारा मामले में अज्ञात बदमाशों की तलाश की गई। पुलिस द्वारा विशेष सूत्र व तकनिकी साक्ष्यों से उक्त चोरी हुए माल का पता लगाते हुए नीमच नई कृषि मण्डी पहुंच आरोपी 21 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र छगनलाल रावत निवासी महुडिया वेली पुलिस थाना जलौदा जिला प्रतापगढ को गिरफतार कर आरोपी मुकेश रावत द्वारा चोरी किए गए 52 कट्टे सरसों के बरामद किये गये। प्रकरण में अन्य सह आरोपियों की तलाश जारी है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment