चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपए,
01 किलो 443 ग्राम सोना व 204 किलो से ज्यादा चांदी निकली
छः चरणों में गणना का हुआ समापन
चितौडगढ जिलें के मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपए। ज्ञात हो कि चतुर्दशी को ठाकुरजी की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार खोला गया था। चतुर्दशी को पहले चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 07 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। दूसरे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 03 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई। तीसरे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 07 करोड़ 63 लाख 25 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। चौथे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 03 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई। पांचवें चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 88 लाख 65 हजार 200 रुपए की राशि प्राप्त हुई। गुरुवार को छठे व अंतिम चरण की गणना की गई। अंतिम चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 20 लाख 85 हजार 877 रुपए की राशि प्राप्त हुई। सभी चरणों की गणना के बाद ठाकुरजी के भंडार से इस माह कुल 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपए की राशि प्राप्त हुई। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से 410 ग्राम सोना तथा 80 किलो 500 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई। इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में 06 करोड़ 09 लाख 69 हजार 478 रुपए व 01 किलो 33 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना तथा 124 किलो 400 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार तथा भेंट कक्ष की राशि को मिलाकर इस माह 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपए की आय हुई है। गुरुवार को छठे व अंतिम चरण की गणना मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव के नेतृत्व में की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय व लेखाकार राजेंद्र सिंह, संपदा व मंदिर व्यवस्था प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, वरिष्ठ सहायक कालूलाल तेली, स्टोर प्रभारी मनोहर शर्मा सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432