14 सूत्री मांगों को लेकर ठेकेदार एसोसिएशन का कलेक्ट्रेट पर तीसरे दिन भी जारी रहा धरना।

SHARE:

14 सूत्री मांगों को लेकर ठेकेदार एसोसिएशन का कलेक्ट्रेट पर तीसरे दिन भी जारी रहा धरना।
नरेन्द्र सेठिया

चितौडगढ दिनांक 30 जुलाई बुधवार को ठेकेदार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरीश आहूजा के सानिध्य में उपस्थित सभी संवेदको द्वारा आज तीसरे दिन भी कलेक्टर कार्यालय चित्तौड़गढ़ के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। सभी विभागों पीडब्ल्यूडी, पीएचडी, समसा, नगरपरिषद, मेडिकल हेल्थ, नगर निगम, सांवरिया जी मंदिर मंडल एवं सभी विभागों के टेंडर के बहिष्कार एवं स्वेच्छिक काम बंद करने का निर्णय लिया गया।
एसोसिएशन के सागरमल धाकड़ ने बताया कि धरना स्थल पर “ठेकेदार एकता जिंदाबाद ” तथा ” हम हमारा हक मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते ” के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। 14 सूत्री मांगों के बारे में उपस्थित सभी संवेदक बंधुओ ने यह निर्णय लिया कि जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी जावेगी तब तक सभी विभागों में निर्माण कार्यों के टेंडर का बहिष्कार जारी रहेगा तथा वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों को भी स्वैच्छिक बंद कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरीश आहूजा, महावीर सिंह अहीर, अमोल अग्रवाल, रविराज सिंह, प्रदीप मोदी, नारायण सिंह राणावत, अजीत सिंह अहीर, सागरमल धाकड़, प्रहलाद आचार्य, मनोज कुमार अहीर, लक्ष्मी लाल तेली, शंभू लाल साहू, विक्रांत आचार्य , मधुसूदन सोनी , गंगा राम रेंगर, गणेश गर्ग, सुरेश गायरी, दिलीप आंजना एवं कई संवेदक बंधु उपस्थित थे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई