सूफी संत हज़रत दीवाना शाह के 84 वें तीन दिवसीय उर्स का हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की महफिल से होगा आगाज़।

SHARE:

चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया

कपासन

सूफी संत हज़रत दीवाना शाह के 84 वें तीन दिवसीय उर्स का हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की महफिल से होगा आगाज़। जुम्आ की नमाज के लिए नमाजियो के लिए किया गया विशेष इंतजाम।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर का तीन दिवसीय 84 वां उर्स 01 अगस्त, 6 सफर शुक्रवार (जुम्आ) को प्रातः 09 बजे हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ र.अ. के छठी शरीफ की महफिल से शुरू होकर 03 अगस्त, 8 सफर रविवार को जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा।
पुरे दरगाह परिसर के अन्दर व बाहर 100 से उपर सी.सी. टीवी केमरे के साथ ही बुलन्द दरवाजे पर मेडल डिक्टेटर लगाए गए है। और जगह-जगह उची मचान से केमरे द्वारा निगरानी रखने के साथ ही ड्राॅन केमरे से नज़र रखी जाएगी।
उर्स के प्रोग्राम:- शुक्रवार प्रातः 09ः00 बजे शाही महफिल खाने मे महफिले मिलाद के बाद महफिले समा, रात्रि को 11 बजे संदल पेश करने की रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाज़े ईशा के महफिले मिलाद के बाद महफिले समा। शनिवार रात्रि को बाद नमाज़े ईशा के महफिले मिलाद के बाद महफिले समा एवं रात्रि 03ः30 बजे गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। रविवार 3 अगस्त बाद नमाज़े फजर के देग का खाना तकसीम होगा और 08ः00 बजे कुल की महफिल शुरू होगी एवं जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा के साथ उर्स सम्पन्न होगा। सोमवार को आम जायरीन के दीदार हेतु भूमिगत मज़ार के पट खोले जाएगे।
गुरूवार प्रातः काल 8 बजे से कुरआन ख्वानी हुवी, आशिके दीवाना द्वारा नियाज का अहतमाम किया गया जिसमे सभी मदरसे के छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया।
स्थानीय प्रशासन दरगाह वक्फ कमेटी पदाधिकारी, सदस्य, कर्मचारी, स्वंय सेवक, सभी व्यवस्थाओं मे लगे हुवे है।
पार्किंग व्यवस्था:- नगरपालिका प्रशासन द्वारा पार्किंग कि व्यवस्था निःशुल्क निम्नानुसार जगह पर की गई। उदयपुर की तरफ से आने वालो के लिए माताजी के मंदिर के सामने वाला ग्राउण्ड रहेगा। चित्तौड़गढ़ की तरफ से आने वालो के लिए राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, भादसोडा की तरफ से आने वालो के लिए स्टेशन के पास पुरानी कपास फैक्ट्री के बाहर का ग्राउण्ड।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई