संत तुलसी दास की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

SHARE:

संत तुलसी दास की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

अयोध्या के पंचमुखी हनुमान मंदिर में संत तुलसी दास जी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी प्रकार से जीव के कल्याण के लिए चाहे कितने भी साधन बताए गए हो लेकिन उद्धार होने वाला नहीं है कल्याण होने वाला नहीं है कल्याण के लिए सर्वोत्तम साधन गोस्वामी तुलसीदास जी ने हम सबको रामचरितमानस के रूप में प्रदान करके परम कल्याण किया है जो कल्याण जीव जगत का गोस्वामी तुलसीदास जी ने किया है वह कल्याण शायद अन्याचारियों से नहीं हो पाया है क्यों ऐसा क्या अन्य आचार्याओं ने दया में भरकर के भागवत तत्व की जानकारी नहीं दिया दिया है एक रिश्ता दिया है परंतु एक जगह पर दावत वेद पुराण अर्थशास्त्र ग को स्वामी बड़े-बड़े आचार्य का जो हृदय है उनका संधान किया और उसे हृदय का अनुसंधान करके उनके ग का अनुसंधान करके एक साथ पूंजीबोध करके रामचरितमानस की रचना करके हम सबका परम उपकार किया है

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment