महंत रामचंद्र परमहंस जी की 22वीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई।
संजय यादव,अयोध्या।
राम जन्मभूमि आंदोलन के तपस्वी संत और अयोध्या के जननायक स्वर्गीय महंत रामचंद्र परमहंस जी की 22वीं पुण्यतिथि पर रविवार को अयोध्या में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया राम मंदिर आंदोलन को धार देने वाले स्वर्गीय रामचंद्र परमहंस दास जी को आज भी पूरी अयोध्या याद करती है . आज उनकी पुण्यतिथि पर धर्मनगरी अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा पर अयोध्या के सभी संत महंतों ने जाकर उनको पुष्पांजलि भी अर्पित करते हैं रामचंद्र परमहंस दास जी राम मंदिर आंदोलन के अगुआ माने जाते हैं .
1949 से लेकर 1990 तक कई बार महंत रामचंद्र परमहंस दास के नेतृत्व में राम मंदिर के लिए आंदोलन भी किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दादा गुरु के साथ राम मंदिर आंदोलन को आज परिणाम तक लाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले रामचंद्र परमहंस की स्मृति अयोध्या के कई इतिहास के किताबों में भी देखने को मिलती है . ‘प्रतिवाद भयंकर’ के नाम से विश्व विख्यात हिंदूवादी चेहरे के तौर पर विख्यात राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष रहे रामचंद्र परमहंस दास अयोध्या
दिगंबर अखाड़ा के महंत और संत शिरोमणि रामचंद्र परमहंस दास अपने विद्रोही स्वभाव के लिए जाने जाते थे. देश की राजनीति में भी रामचंद्र परमहंस दास का दबदबा रहता था.

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432