अयोध्या के प्रसिद्ध संत रामा नुजाचार्य वेदांत मार्तंड यतींद्र स्वामी राम नारायणाचार्य जी महाराज मनाई गई पुण्य तिथि।
अयोध्या धाम l भारत प्रसिद्ध आचार्य पीठ श्री कोसलेस सदन के पूर्वाचार्य गौ, संत, परमार्थ सेवी जगदगुरु रामा नुजाचार्य वेदांत मार्तंड यतींद्र स्वामी राम नारायणा चार्य जी महाराज की पावन पुण्य तिथि पर संत, धर्माचार्यों ने नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। सभी समागत महापुरुषों ने स्वामी जी के जीवन चरित्र, उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस पुनीत अवसर पर कोसलेस सदन पीठाधीश्वर जगद गुरु रामा नुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवा चार्य जी महाराज विद्या भास्कर जी की अध्यक्षता में वृहद स्तरीय भंडारा संपादित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में संत, महंतो, अतिथियों भक्तों ने अमृत मई भोजन प्रसाद ग्रहण किया। स्वामी श्री वासुदेवा चार्य जी महाराज द्वारा सभी समागत संत महंतो अतिथियों को अंग वस्त्र द्रव्य भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पुनीत अवसर पर दशरथ महलपीठाधीश्वर बिंदु गद्दाचार्य स्वामी श्री देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज , मणि राम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत श्री कमल नयन दास जी महाराज, रसिक पीठाधीश्वर स्वामी जनमेजय शरण जी महाराज जानकी घाट बड़ा स्थान , बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर स्वामी
अवधेश दास जी महाराज , हनुमत निवास पीठाधीश्वर स्वामी मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज, यशस्वी कथा व्यास डॉ रामानंद दास जी महाराज, डॉ राघवाचार्य जी महाराज, महंत नागा राम लखन दास जी महाराज, मधुकारिया संत प्रसिद्ध शास्त्रीय भजन गायक मिथिला बिहारी दास जी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत महंत भक्त अतिथि शामिल हुए सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432