कारगिल विजय दिवस पर पीएम श्री बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने लिया देश की एकता अखंडता का संकल्प।
- सादड़ी,पाली।
स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर कारगिल के शहीदों को याद करते हुए देश की एकता अखंडता का संकल्प लिया।
उत्सव जयंती प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने कहा कि देश की सीमाएं मां के वस्त्रों के समान होती है जिसकी रक्षा करना प्रत्येक पुत्र पुत्री का कर्तव्य है। उन्होंने देश के सैनिकों को देश का गौरव बताया।इस अवसर पर मनीषा ओझा व कविता कंवर ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले सुशीला सोनी व मनीषा सोलंकी के निर्देशन में भाषण निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।वीरम राम चौधरी व रमेश सिंह राजपुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस अवसर पर महावीर प्रसाद कन्हैयालाल रमेश कुमार वछेटा केनाराम गजेन्द्र सिंह पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।अंत में झालावाड़ जिले में स्कूल दुखांतिका में मरे विद्यार्थियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 26जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432