राठौड़ और चौधरी को सांसद रत्न पुरस्कार मिलने पर लोगों को मिठाई खिलाकर दी बधाई।
फालना,पाली
राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवम् पीपी चौधरी को सांसद रत्न पुरस्कार मिलने पर आज लोगों को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाज़ी कर मनाया जशन आज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सीदावत की उपस्थिति में आज फालना के सांडेराव रोड पर आतिशबाज़ी कर एवं लोगों को मिठाई खिलाकर और एक दूसरे को गले मिलकर दोनों सांसदो को दी बधाई इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सीदावत ने सांसद राठौड़ को दूरभास के माध्यम से पूरे भारतीय जनता पार्टी मंडल की ओर से शुभकामनाएं दे कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर मण्डल देवेंद्र सिदावत,भरत त्रिवेदी,अमित मेहता,श्याम सिंह जोधा,घीसाराम चौधरी ,प्रीतपाल सिंह छाबड़ा,शैतान सिंह जी दाढ़ी वाले बाबा ,प्रियंक अग्रवाल,किशन सिंह,सुरेश प्रजापत (मामा बैटरी),गणेश चितारा,सूमेर सिंह मेड़तिया,प्रहलाद राम माली,बाबूलाल माली,सुमेर सिंह राणावत,मनीष मालवीय, भोपाल सिंह सिसोदिया,जयंती राव, आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432