कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का किया गर्मजोशी से स्वागत।
चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा उदयपुर से चित्तौड़गढ जाते वक्त जिला अध्यक्ष भेरू लाल चौधरी व भादसोड़ा सरपंच एवं जिला महासचिव शम्भू सुथार के नेतृत्व में भादसोडा चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुत की माला साफा पहनाकर श्री सांवलियाजी सेठ की तस्वीर व प्रसाद सांवलियाजी सेठ का उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया कुछ मिनट के लिए भादसोडा चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशीले से स्वागत अभिनंदन किया गया इस मौके जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ग्राम पंचायत सरपंच शंभू सुथार कपासन, उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह नपानिया सरपंच संग्राम सिंह चौहान अशोक शर्मा सांवरमल रांका कुंदनमल पूर्व सरपंच किशन जाट बबराना सरपंच गोतम विजवगीय भगवती लाल छिपा लोकेश जाट शंकर लाल जाट भेरूलाल बुनकर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पवन खेड़ा गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया गया और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा से मीडिया के सवालों बखुबी का ही सवालों का मुख्य चुनाव आयुक्त से बारे में सवाल का जवाब देश में बीजेपी की केंद्र सरकार संविधान को लेकर संविधान को बदलने के लिए एवं बिहार चुनाव में फर्जी वोटर लिस्ट तैयार करना एवं झालावाड़ में 7 बच्चों की मौत पर सवाल किए का जवाब देकर चित्तौड़ के लिए प्रस्थान किया।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432