सीएम ने जर्जर सरकारी बिल्डिंग की मरम्मत के दिए आदेश।
एमएलए स्कूलों की मरम्मत के लिए विधायक फंड का 20% पैसा दे सकेंगे।
रैन बो न्यूज हिंदुस्तान
झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव के कारी स्कूल के कमरे की छत गिरने की घटना से बच्चों की मौत के बाद अब सरकार ने सरकारी भवनों की मरम्मत करवाने का ऐलान किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकारी स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्रों सहित व खराब हालत वाले सभी सरकारी भवनों की मरम्मत करवाने के आदेश दिए हैं। इसके मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए विधायक कोष से सिफारिश करने का आग्रह किया है। डांग, मगरा,मेवात क्षेत्रीय विकास ना के तहत स्कूलों और सरकारी भवनों की नत के लिए अनुमत राशि को 15 से कर 20 प्रतिशत करने का फैसला किया है। सीएम ने विधायक फंड के नियमों दलाव को मंजूरी दी है। अब विधायक फंड कसी भी योजना से बने हुए सरकारी भवनों और आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए पैसा दिया जा सकेगा। विधायक हर साल ने विधायक फंड का 20 प्रतिशत पैसा कारी भवनों की मरम्मत करवाने के लिए करने की सिफारिश कर सकेंगे।
जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 375 करोड़ देने की घोषणा।
राज्य सरकार ने इस साल के बजट में बिना भवन और जर्जर स्कूलों के नए भवन बनाने-मरम्मत के लिए 375 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। हर विधानसभा क्षेत्र को मरम्मत के लिए 3 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। इससे स्कूल, आंगनबाड़ी भवनों सहित सरकारी भवनों की मरम्मत के काम करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को हाई लेवल बैठक बुलाकर कलेक्टर्स और संबंधित विभागों को स्कूलों, अस्पतालों सहित सभी सरकारी इमारतों का तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत करवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही, विशेषज्ञों की एक समिति गठित कर 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। झालावाड़ जिले के स्कूल में कमरे की छत गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना पर राजनीति करने की जगह जवाबदेही निभाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से पुराने और जर्जर सरकारी स्कूलों के भवनों की मरम्मत, रखरखाव के लिए प्राथमिकता से फंड की सिफारिश करने का आग्रह किया है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432