27 को श्री खाटू श्याम भजन संध्या गौ सेवा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया
छोटू सिंह रावणा के भजन की प्रस्तुतिया 27 को चित्तौड़गढ में पोस्टर विमोचन खबर चितौडगढ युवा समाजसेवी अभिषेक विकास मित्र मंडल के तत्वाधान में उनके जन्मदिवस 27 जुलाई रविवार को गायकर छोटू सिंह रावणा और पार्टी द्वारा श्री खाटू श्याम भजन संध्या गौ सेवा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं निंबाड़ा विधायक श्री चंद कृपलानी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजन के पोस्टर का विमोचन करेंगे जानकारी देते हुए मनीष पीपाड़ा ने बताया कि अभिषेक व्यास के जन्मदिवस पर रविवार 27 जुलाई को प्रातः गौशालाओं में गोप पूजन वह गौ सेवा की जाएगी रात्रि 8:00 बजे महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में भजन सम्राट छोटू सिंह रावणा और पार्टी द्वारा भव्य खाटू श्याम के भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा इस आयोजन में कई विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे वह बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे जिसमें एडवोकेट प्रशांत शर्मा पवन शर्मा मोहित सिंह रोहित सिंह सूरजनियास कुलदीप सिंह अजय मनोज विवेक हिमांशु आदि मित्र मंडल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432