मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनि महाराज आली में सावन के तीसरे शनिवार के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और दर्शनार्थ लंबी लंबी कतारें लगी रही।

SHARE:

चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया कपासन।
मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनि महाराज आली में सावन के तीसरे शनिवार के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और दर्शनार्थ लंबी लंबी कतारें लगी रही।

तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को तीर्थ स्थल पर दिनभर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं ओर दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया।ओर दर्शनार्थ लंबी लंबी लाइने लग गई।बस स्टेंड के स्वागत द्वारा से लेकर मंदिर तक कतारें लगी रही। दोपहर में महा आरती के समय सर्वाधिक भीड़ रही। ओर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। इसके बाद भी दर्शनार्थियों का दिन भर आना जाना लगा रहा।
श्रद्धालुओं ने श्री शनिदेव को तेल चढ़ा काला दान कर पूजा अर्चना की। तेल कुंड ,नव ग्रह मंदिर में भी सुबह से भीड़ लगी रही। मंदिर कमेटी अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह चौहान, सचिव कालू सिंह चौहान कर्मचारी नरेंद्र विजयवर्गीय,नारायण सिंह,विक्रम सिंह,लालसिंह, देवीसिंह चारण आदि कर्मचारी ओर पुलिस जाप्ता दिनभर व्यवस्था में लगे रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई