जिसका ध्यान हमेशा लक्ष्य पर हो वह कभी असफल नहीं हो सकता/धरमपुरी
फालना,पाली
खारेश्वर महादेव मंदिर में चतुर्मास पर बिराजित संत श्री धरमपुरी महाराज ने अपने प्रवचन में आज कहा कि आज के युवा का आदर्श अर्जुन जैसा कर्तव्य परायण और विवेकी युवा ही होना चाहिए जिसका ध्यान हमेशा केवल लक्ष्य पर ही था जिसने कभी हार मानना नहीं सीखा तथा निरंतर प्रयास से अपने सभी दुश्मनों पर विजय प्राप्त की अर्थात् अपने जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों को पार किया तथाजिसने आपने व्यवहार और गुणों से अपने बड़ों का सम्मान पाया इस अवसर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी साथ में हुआ इस अवसर पर भरत त्रिवेदी,देवेंद्र सिद्धावत,अमित मेहता,श्याम सिंह जोधा,सुमेर सिंह मेड़तिया,प्रीतपाल सिंह छाबड़ा,छोग सिंह पवार,भूपेन्द्र सिंह,महेंद्र तिवारी,मनोहर सिंह,पारस सोमपुरा,मनीष दवे आदि लोग प्रवचन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432