सांवलियाजी जन्म स्थली के भंडार से एक करोड़ 42 लाख 69 हजार रूपयें की राशि निकली।

SHARE:

सांवलियाजी जन्म स्थली के भंडार से एक करोड़ 42 लाख 69 हजार रूपयें की राशि निकली।

नरेन्द्रजी सेठिया चित्तौडग़ढ़

सांवलियाजी जन्म स्थली के भंडार से एक करोड़ 42 लाख 69 हजार रूपयें की राशि निकली खबर भादसोडा चौराहें पर श्री सांवलियाजी मंदिर जन्म स्थली के प्राकृटय स्थल मंदिर पर चौवदस रोज सांवलिया जी का भंडार खोला गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर कमेटी के मुख्य कार्य कारी अधिकारी पहलाद कुमार सोनी ने बताया सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर प्रथम दिन की गिनती एक करोड़ 18 लाख की की गई द्वितीय गिनती 25.7.2025 को गिनती की गई जिसमें एक करोड़ 15 लाख 68 हजार 210 रूपयें की राशि भंड़ार से प्राप्त हुई ऑनलाइन27 लाख 1 हजार 788 रूपये राशि ऑनलाइन प्राप्त हुई कुल मिलाकर एक करोड़ 42 लाख 69 हजार 998 रूपये की राशि की गिनती पूर्ण हुई और विदेश नोट अमेरिका कुवैत सऊदी अरब ब्राज़ील नेपाल अलग-अलग देश की ई या नोट भंडार से प्राप्त हुए अलग-अलग देश की करेंसी के नोट भंडार से प्राप्त हुए इससे गिनती के दौरान भक्त श्रद्धालूओ की उपस्थिति में गिनती की गई इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल रतनलालजाट मागी लाल जाट रमेश चंद्र उपाध्याय मंदिर के कर्मचारी आई आई सी बैंक के कर्मचारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी की उपस्थिति में नोटों की गिनती की गई। इस बार सांवलिया जन्मस्थली पर अधिक राशि का रिकॉर्ड टूटा है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment