सावा के बाद कपासन का युवा भी फंसा जोगणिया ग्रुप के जाल में
पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने पहुंचे, अब एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
नरेन्द्र सेठिया
भादसोड़ा कपासन में पुलिस द्वारा बड़ी सट्टा गैंग का खुलासा कर धरपकड करने पर इन सबका मुखिया बालमुकुंद ईनाणी तो भाग गया लेकिन उसका जोगणिया ग्रुप आज भी सक्रिय है, जो पूरे जिले में वायरस की तरह फैला हुआ होकर युवाओ के भविष्य और लोगो के घर बर्बाद करने में तुले हुए है, इनकी वजह से सेकड़ो लोग बर्बाद होकर रोड पर आ गए है, कई लोग तो आत्महत्या करने तक को मजबूर हो गए लेकिन अभी भी इन पर नकेल कसने में पुलिस को पूरी तरह से कामयाबी नही मिली है जिसका मुख्य कारण इस ग्रुप के तार विदेशों तक जुड़े होना है।
पूर्व में इसी ग्रुप को चलाने वाले सावा के मोनु न्याति के चंगुल में क्षेत्र का एक युवा मुकेश गाडरी फंसा, लाखो का नुकसान ओर जीते पैसे वापस नही देने के बाद जब मामला दर्ज हुआ तो सटोरिया मोनु न्याति फरार होकर विदेश में जाकर अपनी जिले सहित प्रदेश में स्थित 6 ब्रांच चलाने की जानकारी सामने आई, पुलिस इस मामले में जांच कर ही रही कि हाल ही में एक ओर चोंकाने वाला मामला सामने आया जिसमे कपासन के एक युवा ने अपने साथ हुई 10 लाख की साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
कपासन निवासी शुभम त्रिपाठी ने बताया कि राहुल पुर्बिया निवासी चोखाखेडा थाना कपासन मो. 8107686093 ने आज से करीब 10-11 माह पूर्व मुझे जोगणीया बुक में गेम प्ले करने के बारे मे बताया और गेम प्ले करने के लिए उसने मेंरे से आईडी बनवायी और हमे गेम में कलर भरने का कार्य दिया जिस पर विश्वास कर मेने फरदन फरदन 10 लाख रू. लगाये जो रूपये मेने उसे नकद दिये उसके बाद जब हमें पुरा पैसा लोस हो गया और मार्केट मे कर्जा हो गया और मेने उक्त बारे में राहूल से पुछताछ की तो राहूल ने हमे बताया कि अपना आधारकार्ड व पेनकार्ड व फोटो मुझे दो और तुम्हारा पैसा मैं जो एकाउन्ट खुलवाउंगा उसमे आ जावेगा जिस पर मेंने उनकी बात पर विश्वास कर उन्हें अपने आधारकार्ड, पेनकार्ड, फोटो आदि दिये जिसके बाद उसने मेंरे नाम से खाता खुलवाया उसके बाद मैं इंतजार करता रहा परन्तु पैसा नही मिला जिसके बाद आज से करीब 1 माह पूर्व साईबर पुलिस द्वारा हमसे पुछताछ करने के लिए बुलाया व घर भी आये तो हमे जानकारी हुई कि उक्त खातो मे बड़ा लेन देन हुआ है और फ्रॉड हुआ हैं। जिससे मुझे उक्त बात की जानकारी हुई। मुझे पता चला कि राहूल पूर्बिया बालमुकन्द ईणानी से मिलकर मेरे खाते को साईबर फ्रॉड में काम मे लिया है एवं मेरे द्वारा उससे पुछताछ करने पर बालमुकन ईनाणी के नाम से धमकी दी गई कि रिपोर्ट आदि दी तो जान से मरवा देगें व राहूल एक दो दिन पूर्व कुछ लोगो को लेकर हमे जान से मारने आया जिससे उक्त रिपोर्ट पेश हैं। हमे राहूल व बालमुकुंद ईनाणी से जान माल का खतरा है वो कभी भी हमारे साथ कोई भी संगीन वारदात कारित करा सकते है। राहुल ने मेरे खाते में विदेशी करन्सी डालकर साईबर फ्रॉड किया है व थाने में झूठी रिपोर्ट करा दी।
प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432