महामांगलिक का कार्यक्रम जैन संघ फालना में हुआ संपन्न।
फालना,पाली
जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वाधान में आयोजित चतुर्मास में आज महामांगलिक प्रदाता जप-ध्यान-निष्ठ सरल स्वभावी प्रवचन प्रभावक परम पूज्य गुरुदेव श्री धर्मचंद विजयजी मा. के मुखारबिंद से आज यह कार्यक्रम फालना नगर की धन्य धरा पर हुआ । महामंगलकारी,महाप्रभावशाली, महाचमत्कारिक,सर्व मनोवादित प्रदायक,रिद्धि सिद्धि दायक, महामांगलिक कार्यक्रम आज प्रातः फालना में 8 बजे संपन्न हुआ जिसमें जैन धर्म के अनुयायीयो के पुरुषों ने सफ़ेद वस्त्र और महिलाओं ने लाल वस्त्र धारण किए इस अवसर पर जैन संघ के सचिव संभव जैन,अशोक परमार,दिनेश मुठलिया,अमित मेहता,जयंतीलाल सिरोया,महेंद्र भंडारी,हेमराज जैन,सोहन लाल पुनमिया,सुरेंद्र सोलंकी,प्रफुल जैन,साकल चंद खाटेड,शैलेश बोहरा,तुलसी राम चोपड़ा,महेश नाहटा,उत्तम मुठलिया,नरेंद्र बोहरा,कैलाश पुनमिया, संजय सिरोया,मनीष जैन आदी लोगों की उपस्थिति में महामांगलिक कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432