ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा खुडाला फालना में हुई सम्पन्न।
फालना,पाली
खुडाला के नवयुवकों ने आज खुडाला बग़ेची से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कांवड़ यात्रा प्रारंभ की कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों की तैयारी से आज 230 कावड़ यात्रियों ने कांवड़ यात्रा में भाग लिया श्रद्धालुओं ने डीजे की मधुर ध्वनि पर नृत्य करते हुए नज़र आए सभी ग्रामवासियों ने इस कांवड़ यात्रा की प्रशंसा थी कार्यक्रम का समापन पंच पिपलेस्वर महादेव मंदिर धनी रोड पर माह प्रसादी के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर संयोजक सिसोदिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त कावड़ यात्रियों एवं आगंतुक मेहमानों एवं भामाशह का आभार जताया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह सिसोदिया,कालूराम घाची,अमित मेहता,रमेश चौधरी,नेता राम चौधरी,अशोक घाची कपूर चंद,मीठा लाल सैन,श्रीपाल सिंह,महेंद्र भाटी,हीर सिंह राजपुरोहित, देवेंद्र सीदावत्,सुमेर सिंह मेड़तिया,श्याम सिंह जोधा,प्रीतपाल सिंह छाबड़ा,ओम सिंह टाइगर,अशोक सैन,भवर माली आदि लोगों की उपस्थिति में ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432