मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के भण्डार से 21 लाख 82हजार 138 रूपये की भेंट राशि निकलीं।

SHARE:

चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया
मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के भण्डार से 21 लाख 82हजार 138 रूपये की भेंट राशि निकलीं।

तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की श्री शनि देव की विशेष आरती करने बाद भंडार खोला गया। तीर्थ स्थल के मासिक भण्डार से बुधवार सुबह कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष माधुलाल जाट,मंत्री छगनलाल गुर्जर, संरक्षक पवन कुमार सांखला कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, आदि की मौजूदगी में खोलें गए जिनमें मुख्य मंदिर, नवग्रह मंदिर,तेल कुंड के भण्डार खोलकर भेंट राशि निकाली गई। ओर मंदिर परिसर में ही बैठ राशि की गिनती की गई। नोटों की गिनती बीती शाम 8 बजे तक पूरी हुई।जिसमें 21 लाख 82 हजार 138 रूपये की भेंट राशि निकलीं। सिक्को की गिनती अभी बाकी हैं। शुक्रवार को सिक्को की गिनती की जाएगी।इस अवसर पर कमेटी के सदस्य कालू लाल क़ीर,कालूराम कुम्हार,गोपाल सुथार, रामेश्वर सुथार, सत्यनारायण जाट ,रूप लाल गाडरी, गेहरी लाल गाडरी,टोलु दास, रामचन्द्र कीर ,भैरूलाल जाट,देवीसिंह चारण, पुर्व अध्यक्ष मदन सिंह,भेरूलाल लोंदा, गणेश जाट,गोर्धन सिंह, कर्मचारी नरेंद्र विजयवर्गीय, नारायण सिंह गणपत सिंह किसन सिंह, अर्जुन सिंह,विक्रम सिंह,सहित श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई