स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।
हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
पाली,।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पूरे जिले में हर्षाेल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को रेखांकित करते हुए सभी विभागों को समयबद्ध रूप से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को उनसे संबंधित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के जिनमें नगर परिषद शहीद स्मारक व सर्कलों की लाइटिंग, शहर की साज-सज्जा, सफाई, समारोह स्थल पर बैठने, साउण्ड, माईक, पेयजल, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मुख्य समारोह बांगड़ स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व 8ः30 बजे जिला कलेक्ट्रेट एवं प्रातः 8ः00 बजे तक सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने मुख्य समारोह में राष्ट्रगान बालिया स्कूल द्वारा, परिवहन विभाग को बसों की व्यवस्था, मेडिकल विभाग को स्टेडियम में पूर्वाभ्यास व कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य विभागों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग अश्विन के पंवार ने भी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी मनजीतसिंह, ट्राफिक इंचार्ज हिंगलाज दान, आरआई पुलिस लाइन लता, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
———।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432