उपखंड अधिकारी भदेसर के विरुद्ध वकीलों ने बोला हल्ला बोल।
चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया
उपखंड अधिकारी की कार्य प्रणाली व अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार व पक्षकारों की भावनाओं के विरुद्ध काम करने पर विगत 10 जुलाई से अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर रखा है जिस संबंध में एक बैठक कर सर्वसम्मति उपखंड न्यायालय भदेसर के उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को तत्काल रूप से apo करने तक उपखंड अधिकारी भदेसर के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की ।इस क्षेत्र में काश्तकारों से वसूली कर निर्णय करने की शिकायतें की जा रही थी वह अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार की शिकायतें भी की जा रही थी इस संबंध में एक बड़ा आंदोलन की योजना बनाई गई जिसमें 28 जुलाई को उपखंड भदेसर के सभी अधिवक्ता सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठेंगे उक्त मामले में आज अधिवक्ताओं ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया इस मौके पर भदेसर बार संघ अध्यक्ष उमेश कुमार आगार, संचिव उदय लाल गाडरी, चमनपाल सिंह जी कोषाध्यक्ष सूर्यपाल सिंह गौड फारुख मोहम्मद, मदन जी खटीक, ओंकार जी रायका, आसिफ मोहम्मद नरेंद्र सिंह, आलम हुसैन शाहिद खान अंसार हुसैन ,नरपत जी खटीक, सूर्यकरण सिंह जी, प्रेम सिंह मेहता, राजेन्द्र सिंह, बद्री लाल जी रैगर महिपाल सिंह उपस्थित थे

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432