बैकुंठ धाम में कांवड़ यात्रियों की बस में लगी आग, बाल-बाल बचे श्रद्धालु।

SHARE:

बैकुंठ धाम में कांवड़ यात्रियों की बस में लगी आग, बाल-बाल बचे श्रद्धालु।
श्रावण मास में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

संजय यादव,अयोध्या।

श्रावण मास के पवित्र अवसर पर जहां एक ओर देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं, वहीं दूसरी ओर अयोध्या के बैकुंठ धाम से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। बुधवार सुबह लगभग 6 बजे गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज क्षेत्र से आए कांवड़ यात्रियों की एक बस (यूपी 58 टी 8058) में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब बस बालू घाट बाथ के पास खड़ी थी। सौभाग्यवश, बस में उस वक्त कोई यात्री मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।ड्राइवर की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना
बस चालक हरिप्रसाद यादव, निवासी रामकोट रेवती, थाना मुंडेरवा (जनपद बस्ती) ने बताया कि बस में अचानक धुंआ उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क गई। आग लगने की संभावित वजह बैटरी में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए स्वयं को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
पुलिस मौके पर पहुंची, राहत की सांस ली गई
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस मछली गांव , थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर से आए कांवड़ यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री कुछ समय पहले ही बस से उतर चुके थे। यदि यह घटना कुछ ही मिनट पहले होती, तो जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था।
जांच की मांग, प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं:
क्या कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा केवल बस ऑपरेटरों के भरोसे छोड़ दी गई है?
क्या यात्रियों को लाने वाली बसों की जांच यात्रा से पहले नहीं होनी चाहिए?
नगर प्रशासन और पुलिस की आपात स्थिति से निपटने की क्या योजना है?
श्रद्धा की आग में न झुलस जाएं श्रद्धालु
श्रावण मास का यह उत्सव भले ही श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक हो, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। यह घटना भले ही बिना किसी हताहत के समाप्त हो गई, लेकिन यह एक चेतावनी है – अगली बार इतनी किस्मत हर किसी के साथ नहीं हो सकती।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment