वजीरगंज जनौरा संपर्क मार्ग पर जलजमाव बना मुसीबत, राहगीरों और छात्रों को हो रही भारी परेशानी।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
संजय यादव,अयोध्या। वजीरगंज
जनौरा लालबाग संपर्क मार्ग पर जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नाले का पानी आए दिन सड़क पर भर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चों और राहगीरों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। कई बार वाहन भी जलभराव में फंस जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।स्थानीय निवासी मोहम्मद कादिर ने बताया कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है, वही नाली का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने नाले को खोद कर छोड़ दिया लेकिन नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मोहल्ला वासियों ने कई बार पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से इस समस्या से अवगत कराया, परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका।गुरुवार को मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर जल्द ही इस जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
स्थानीय स्कूलों के छात्रों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरना होता है, लेकिन जलजमाव और कीचड़ के कारण बच्चों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। छोटी मोटी गाड़ियां फंस जाए करती है अभिभावकों ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया।प्रशासन ने नहीं ली सुध
निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद नगर निगम की ओर से न तो नाले की सफाई कराई गई और न ही जलनिकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि नाले की नियमित सफाई की जाए और जलनिकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे जनौरा वजीरगंज मार्ग पर आवागमन सुचारु रूप से हो सके। विरोध करने वालों में शहबाज, सोनू,लकी,बाबू,दुर्गा,दिनेश गुल्लू सिंह,वारिस आदिल मोनू बबलू दर्जनों लोग ने प्रदर्शन किया ।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432