पीएनबी ऑफिसर्स की आम सभा में नई कार्यकारिणी का गठन,अंकित मौर्या बने अध्यक्ष।

SHARE:

पीएनबी ऑफिसर्स की आम सभा में नई कार्यकारिणी का गठन, अंकित मौर्या बने अध्यक्ष।

संजय यादव,अयोध्या।

पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स की आम सभा की बैठक में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैंकिंग क्षेत्र के सशक्त नेतृत्व और संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक एन.के. त्रिवेदी और राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। राधेश्याम उपाध्याय की मौजूदगी में हुई इस आम सभा में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अंकित मौर्या को सौंपी गई, जबकि अशोक पांडेय को संरक्षक नामित किया गया।

अन्य प्रमुख पदों पर प्रतुल कुमार को चेयरमैन, राजेश यादव, अमरजीत यादव, अखिलेश कुमार एवं नितेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। नितिन कुमार को सचिव, मुकेश द्विवेदी को संयुक्त सचिव और महेन्द्र पाठक को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। हिमांशु जैन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और बैंक कर्मचारियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और संगठनात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment