साँवलियाजी मंदिर कमेटी में चुनाव को लेकर हुआ तकरार।

SHARE:

चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया

ग्रामवासियों एवं भादसोड़ा साँवलियाजी मंदिर कमेटी में चुनाव को लेकर हुआ तकरार।

भादसोड़ा श्री साँवलियाजी मंदिर कमेटी भादसोड़ा में कई वर्षो से चुनाव नहीं होने को लेकर ग्रामवासियों व मंदिर कमेटी में जोरदार विवाद हुआ |
प्राप्त जानकारी अनुसार श्री साँवलियाजी मंदिर कमेटी भादसोड़ा का चुनाव नहीं होने से ग्रामीणों ने विरोध किया, चौदस होने से भंडार खोला गया जिसकी गणना हुई जिसमे नौ लाख अठारह हजार रूपये प्राप्त हुए इस दौरान गणना पूर्ण होने पर ग्रामवासियों ने कई वर्षो से चुनाव नहीं होने का सवाल किया साथ ही कई समय से मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर के मुख्य पुजारी शम्भूदास वैष्णव को परेशान करने का मामले ने तूल पकड़ा जिसको लेकर कुछ समय के लिए मंदिर में तकरार कि स्तिथि पैदा हो गयी |
ग्रामीणों के अनुसार मंदिर परम्परा अनुसार सभी मंदिरो में भंडार के पास पुजारी कि थाल रहती है और रहती आयी है लेकिन कई महीनों से मंदिर कमेटी द्वारा पुजारी कि थाली को हटा दिया व भंडार के पास पुजारी को खड़ा नहीं रहने देते व कमेटी बार बार पुजारी को हटाने कि धमकी देते रहते है इस बात को लेकर ग्रामवासियों में भारी विरोध उत्पन्न हो गया इस तथ्यों के लेकर गणना पूर्ण होने पर ग्रामीणों के विरोध दर्ज करवाया इस दौरान भादसोड़ा सरपंच शम्भू सुथार व चितौडगढ सांसद के बडे़ भाई महेश जोशी ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत करवाया|
भादसोड़ा सरपंच शम्भू सुथार व महेश जोशी दोनों ने बताया कि कई कि परम्परा चली आ रही कि भंडार के पास पुजारी थाली रखते आये है लेकिन कमेटी ने थाली को हटा ली जबकि पाँच माह पूर्व भी थाली हटाने को लेकर विवाद हुआ जिस समय सर्वसहमति से थाली रखी गयी परन्तु कमेटी कि हाठधार्मिता से पुनः हटा दी गयी जिसको लेकर ग्रामवासियों के विरोध था व इस कमेटी का चुनाव 10 वर्षो से नहीं हुआ जबकि संविधान अनुसार 3 वर्षो में होना चाहिए इस सभी मुद्दों को लेकर विवाह हुआ जिसके पश्चात कमेटी व ग्रामीणों में सुलह हुई कि भंडार के पास स्टूल पर पुजारी थाली रखी गयी व कमेटी अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर ने दो महीने में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ |
भादसोड़ा सरपंच ने बताया कि कमेटी के चुनाव समय पर होने चाहिए परन्तु कमेटी 10 वर्षो से चुनाव नहीं करना कमेटी कि गलती है इनको समय समय पर चुनाव करवाने चाहिए व जिस तरह से यात्री आ रहे है इसको लेकर कमेटी को भविष्य में देखते हुए यात्री सुविधा को देखते हुए सभी ग्रामवासियों कि राय लेकर अच्छी योजना बनानी चाहिए जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो|
इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर, सरपंच शम्भू सुथार, महेश जोशी, इन्द्रमल उपाध्यय, रमेश अग्रवाल, सत्यनारायण सुथार, एडवोकेट कैलाश जाट, विष्णु आचार्य, फतेहलाल सुथार, चंचल आमेटा, मुरलीधर सोनी, किशन सेन, अमिताभ सारस्वत, मांगी लाल शर्मा, लोकेश टेलर, महेंद्र टेलर, किशन जाट, केसरीमल सुथार, मनीष सोनी, मोतीराम जाट, मिठू लाल सेवक, विकास सोनी, विष्णु सुथार, मदन लाल सुथार, विमल अग्रवाल, जीवन सिंह, शम्भू सिंह, सोनू अग्रवाल, प्रदीप सेन, दीपक सेन, जगदीश आचार्य, पत्रकार सुरेश आचार्य, नरेंद्र सेठिया, नन्द लाल माली सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे | मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर की बाइट भादसोडा सरपंच शंभू सुथार की बाइट सांसद सांसद सीपी जोशी के बड़े भाई महेश जोशी की बाइट

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment