प्राचीन सांवलिया सेठ मंदिर पर चतुर्दशी को भंडार खोला गया भंडार से कुल 9 लाख 18 हजार 919 रु प्राप्त हुए।
नरेन्द्र सेठिया चित्तौड़गढ़।
भादसोड़ा कस्बे में स्थित प्राचीन सांवलिया सेठ मंदिर पर चतुर्दशी को भंडार खोला गया भंडार से कुल 9 लाख 18 हजार 919 रु प्राप्त हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चतुर्दशी बुधवार को कस्बे के प्राचीन सांवरिया सेठ मंदिर का भंडार राज भोग आरती के बाद अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर एवं सदस्यों की उपस्थिति में खोला गया भंडार गणना में 8 लाख, 12 हजार, 850रु प्राप्त हुए ऑनलाइन से एक लाख, 6 हजार, 69रु प्राप्त हुए इस प्रकार कुल 9 लाख, 18 हजार, 919 रु प्राप्त हुए। इस अवसर पर मंदिर मंडल के पदाधिकारी सदस्य गण एवं ग्रामीण भक्तजन उपस्थित थे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432
Post Views: 16