- हाईटेक होगी सिंदरू की नर्सरी,खर्च होंगे 90 लाख रुपए,पाली जिले की होगी पहली हाईटेक नर्सरी,आमजन को मिलेंगे उच्च क्वालिटी के पौधे।
-केबिनेट मंत्री की अनुशंषा पर नर्सरी का होगा विस्तार
/पाली, 22 जुलाई 2025। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंदरू में वन विभाग की नई हाईटेक नर्सरी बनेगी। इसके लिए स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत की अनुशंषा पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) टीजे कविथा ने 90 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। इस स्वीकृति पर जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि इस आवंटित राशि से नर्सरी में शेड के ऊपर प्लास्टिक की शीट, नए बेडस, पौधों को पानी देने के लिए स्प्रीकलर सेट, शेड में तापमान नियंत्रण एवं अन्य तकनीक से संबंधित उपकरण लगाए जाएंगे। इसी तरह नर्सरी में पौध तैयारी के प्लास्टिक के रूट ट्रेनर बॉक्स, पानी के स्टोरेज के लिए टांका निर्माण, बारिश के पानी भराव को रोकने के लिए भूमि का समतलीकरण किया जाएगा। साथ ही पानी कनेक्शन एवं पानी सप्लाई से संबंधित उपकरण, नर्सरी की बिल्डिंग की मरम्मत, नर्सरी के औजार व उपकरण तथा नर्सरी की चारदिवारी का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री श्री कुमावत ने बताया कि इस अत्याधुनिक हाईटेक नर्सरी में मिस्ट चैंबर, पॉली हाउस बनेगा। इससे नर्सरी में अलग-अलग वैरायटी के पौधै तैयार होंगे। साथ ही आमजन को हर मौसम में किफायती दर पर पौधे मुहैया करवाए जा सकेंगे। वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी इस नर्सरी का अब विस्तार भी किया जाएगा, पहले जहां यह करीब एक हेक्टयेर क्षेत्र में थी, जबकि अब इसका आकार बढकर करीब तीन हेक्टेयर हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सिंदरू की नर्सरी संभंवतया पाली जिले की एकमात्र हाईटेक नर्सरी होगी, जिसमें वातावरण के अनुकूल उच्च क्वालिटी के पौधों का जर्मिनेशन संभंव होगा। इसके अलावा यहां वन रक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा सकेगा। साथ ही आमजन को बाहर से महंगी दर पर पौधे खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। श्री कुमावत ने बताया कि इसी वितीय वर्ष-2025-26 में इस नर्सरी का कार्य पूरा किया जाएगा। अगले साल से हाईटेक नर्सरी का आसपास के लोगों को लाभ मिल सकेगा।
पाली जिले को मिली इस सौगात पर करण सिंह राजपुरोहित नेतरा, जिला परिषद सदस्य तनुश्री कंवर, शिवराज सिंह, सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कंवर, पूनमसिंह परमार, सुमेरपुर रविकांत रावल, सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह परमार, पूर्व चेयरमैन उषा कंवर, बांकली मंडल अध्यक्ष हनवंत सिंह, सांडेराव रतनाराम देवासी, सांडेराव महिपाल सिंह, सिंदरू सरपंच चौथी देवी, नरेंद्र देवासी, वगताराम मेड़तिया, नारायण चांदोरा, हनवंत सिंह, अर्जुन सिंह, लुंबाराम देवासी, शेषाराम लोहार सहित सुमेरपुर क्षेत्र के समस्त सरपंचगण, जनप्रतिनिधि, और अन्य जन ने केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432
Post Views: 400