मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 23 जुलाई को निम्बाहेड़ा दौरे पर,विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण।
. चित्तौड़गढ़, 22 जुलाई। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 23 जुलाई, 2025 (बुधवार) को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
. जिला कलक्टरआलोक रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा प्रातः 11.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12.25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.45 बजे निम्बाहेड़ा के कॉलेज ग्राउण्ड स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे।
. इसके बाद मुख्यमंत्री श्री शर्मा दोपहर 12.50 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.55 बजे कृषि मण्डी प्रांगण, निम्बाहेड़ा पहुंचेंगे, जहां दोपहर 01.00 बजे से 01.50 बजे तक आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में वे जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे एवं आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
. कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 01.50 बजे कृषि मण्डी प्रांगण से रवाना होकर 01.55 बजे हैलीपेड, कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेंगे। वे दोपहर 02.00 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 02.20 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432