भगवान श्रीराम की नगरी में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा,आसमान से बरसे आशीर्वाद।

SHARE:

  1. भगवान श्रीराम की नगरी में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा, आसमान से बरसे आशीर्वाद।

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी अयोध्या

अयोध्या। सावन के पावन महीने में शिवभक्ति और रामनगरी की आस्था का संगम मंगलवार को एक अद्भुत दृश्य में तब्दील हो गया, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शिवभक्तों और कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बना, बल्कि अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक वैभव को एक बार फिर देश-दुनिया के सामने उजागर कर गया।
मुख्य आयोजन ऐतिहासिक नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में हुआ, जहां गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। सरयू घाट के किनारे और रामपथ, हनुमानगढ़ी, लता मंगेशकर चौक सहित कई प्रमुख स्थलों पर जब आकाश से फूलों की वर्षा हुई, तो श्रद्धालु अभिभूत हो उठे।
हर-हर महादेव, बम-बम भोले और ओम् नमः शिवाय के जयघोष से पूरा अयोध्या शहर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालु इस अलौकिक दृश्य को अपने कैमरों में कैद करते रहे और भाव-विभोर होकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेते रहे।
रात्रि 12 बजे से ही उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
रात 12 बजे के पश्चात नागेश्वरनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन की चुस्त व्यवस्था ने सभी को सहज दर्शन और पूजा का अवसर प्रदान किया।
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, डीएम-एसएसपी भी रहे मौजूद
पुष्पवर्षा के लिए हेलीकॉप्टर ने अयोध्या पुलिस लाइन से उड़ान भरी। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी गौरव ग्रोवर स्वयं हेलीकॉप्टर पर सवार रहे और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। इस भक्ति से ओतप्रोत दृश्य को देख शिवभक्तों की आंखें श्रद्धा से नम हो गईं।
श्रद्धालुओं ने जताया आभार
कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वे वर्षों से अयोध्या में सावन में दर्शन हेतु आते हैं, लेकिन इस बार जो स्वागत हुआ, वह अद्वितीय और अविस्मरणीय है। पुष्पवर्षा के लिए सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिला प्रशासन का आभार जताया।
डीएम बोले-श्रद्धालुओं की सेवा ही सरकार की प्राथमिकता
इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या को भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का केंद्र बनाया जा रहा है। पुष्पवर्षा का आयोजन श्रद्धालुओं के सम्मान और सेवा भाव का प्रतीक है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment