पटरी दुकानदारों का फूटा गुस्सा,ठेकेदार पर लगाया अवैध वसूली और कब्जे का आरोप।

SHARE:

पटरी दुकानदारों का फूटा गुस्सा, ठेकेदार पर लगाया अवैध वसूली और कब्जे का आरोप।

संजय यादव,अयोध्या।

दर्शन नगर स्थित राजर्षि मेडिकल कॉलेज के बाहर पटरी दुकानदारों ने ठेकेदार रंजीत जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। दुकानदारों का कहना है कि कॉलेज की दीवार के किनारे दुकान लगाने के लिए ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही है। साथ ही यह भी आरोप है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए सुलभ शौचालय को रंजीत जायसवाल ने निजी उपयोग में ले रखा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि सुलभ शौचालय हमेशा बंद रहता है और केवल रंजीत जायसवाल के मजदूरों के लिए खोला जाता है। वहीं, पब्लिक के लिए बनाए गए रैन बसेरा को भी गोदाम और मजदूरों के ठहरने की जगह बना दिया गया है। आरोप है कि 24 घंटे बंद रहने वाले इस रैन बसेरा का उपयोग आमजन नहीं कर पा रहे हैं।इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग के सामने लगाए गए आरओ प्लांट को भी आरोपों के घेरे में लिया गया। दुकानदारों का दावा है कि आरओ प्लांट में कभी पानी आता ही नहीं, क्योंकि इसके पीछे अवैध रूप से एक कैंटीन संचालित की जा रही है, जिसका लाइसेंस पराग डेयरी के नाम पर है । इस कैंटीन से जुड़ी गतिविधियों के चलते आरओ प्लांट की मशीनें खराब कर दी जाती हैं।दुकानदारों का यह भी कहना है कि कॉलेज प्रशासन ठेला-रिक्शा वालों पर तो सख्ती करता है, लेकिन रंजीत जायसवाल की अवैध गतिविधियों पर आंख मूंदे बैठा है। मामले को लेकर दुकानदारों ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की है।राजेश मिश्रा के नेतृत्व में दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल कॉलेज प्रिंसिपल से मिलने पहुंचा, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इसके विरोध में राजेश मिश्रा, रविंद्र कुमार, संदीप यादव, ध्रुव राज, सचिन कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, राजेंद्र भारत वर्मा, रामजी वर्मा, बजरंगी, रामधनी राम, लक्ष्मण यादव, मोहम्मद इरफान, मेहंदी हसन, धर्मेंद्र, मोहसिन, देवता दिन, शंकर यादव, जमुना और मनोज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment