जनशिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर करें नगर निगम कर्मी: महापौर
जनसुनवाई के दौरान आईं 21 शिकायतें, समस्याओं का किया गया त्वरित समाधान
संजय यादव,अयोध्या।
जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में आयोजित संभव कार्यक्रम में मंगलवार को कुल 21 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 12 शिकायतों का महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने तुरंत समाधान कराया। जनसुनवाई की अध्यक्षता कर रहे महापौर ने कहा कि जनशिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता पर हो, क्योंकि नगरवासी बड़ी उम्मीद लेकर आते हैं। त्वरित समाधान से ही नगर निगम टीम की विश्वसनीयता बढ़ेगी।
महापौर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने जलभराव की समस्या का समाधान करने, सफाई एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लिए तत्काल कर्मचारियों को रवाना किया। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।
उनके सामने पूर्व सभासद भूपेंद्र सिंह ने फतेहगंज ओवर ब्रिज के नीचे व्यवसाईयों का कारोबार प्रभावित होने के कारण कर में कमी लाने की मांग की, जिस पर महापौर ने जांच करने का भरोसा दिया। इस मौके पर छात्र नेता अजय आजाद ने वजीरगंज केला छावनी में लाइट लगवाने की मांग की। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने समस्याओं का निदान कराया।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भारत कुमार, सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ल, मुख्य कर अधिकारी गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432