कोई भी व्यक्ति नहीं होगा बेघर, सभी को सम्मानपूर्वक किया जाएगा पुनर्वासित-वेद प्रकाश गुप्ता।

SHARE:

बाग बिजैसी के प्रभावितों ने विधायक वेद गुप्ता से की मुलाकात, पुनर्वास की लगाई गुहार।

कोई भी व्यक्ति नहीं होगा बेघर, सभी को सम्मानपूर्वक किया जाएगा पुनर्वासित-वेद प्रकाश गुप्ता।

संजय यादव,अयोध्या।

रेलवे विभाग के चल रहे विकास कार्यों के चलते विस्थापन की स्थिति का सामना कर रहे बाग बिजैसी क्षेत्र के लोगों ने टेढ़ी बाजार स्थित खटिक पंचायती मंदिर में सोमवार को विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात की। प्रभावितों ने विधायक को बताया कि वे कई पीढ़ियों से उस स्थान पर मकान बनाकर रह रहे हैं और अब प्रशासन द्वारा उन्हें स्थान खाली करने का नोटिस दिया गया है।
प्रभावितों ने कहा कि वे सभी अनुसूचित वर्ग से आते हैं और छोटे-मोटे व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने मांग की कि जब तक उन्हें वैकल्पिक आवास की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उन्हें हटाया न जाए।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि विकास कार्यों के कारण यदि कोई नागरिक प्रभावित होता है, तो पहले उसके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाग बिजैसी में कुल 86 मकानों को चिन्हित किया गया है, जिनके निवासियों को किसी अन्य स्थान पर बसाया जाएगा।
विधायक ने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नए मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं होगा और सभी को सम्मानपूर्वक पुनर्वासित किया जाएगा। विधायक ने एआरओ राजकुमार पाण्डेय व एसडीएम सदर से फोन पर वार्ता कर कहा कि पुनर्वासित होने से पूर्व इन सभी को हटाया न जाए। मौके पर कोतवाल अयोध्या मनोज शर्मा व प्रभावित परिवारों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment