अयोध्या में डूडा शासी निकाय की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश।

SHARE:

अयोध्या में डूडा शासी निकाय की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश।

संजय यादव,अयोध्या।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में शहरी विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित निगरानी करने और स्वीकृत योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सभी प्रस्तावों का तत्परता से सत्यापन कराकर उन्हें सूडा अथवा शासन को तत्काल प्रेषित किया जाए।

बैठक में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा स्ट्रीट वेंडर पुनर्वास योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर नगर आयुक्त/परियोजना अधिकारी डूडा अयोध्या, सभी उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक, निकायों के अधिशासी अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डूडा के अवर अभियंता सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment