संजय यादव,अयोध्या।
अयोध्या के ऋणर्मोचन घाट स्थित कंचन भवन मंदिर के महंत विजय दास के पिता स्वर्गीय बालेश्वर राय की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में रामचरितमानस का पाठ का आयोजन हुआ उसके तत पश्चात शाम 6:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जो हरि इच्छा तक चला। कंचन भवन मंदिर के महंत विजय दास ने बताया कि हमारे पूज्य पिता जी क़ी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रामचरितमानस का पाठ का आयोजन हुआ और भंडारे का आयोजन किया गया है। वही महंत विजय दास महाराज ने श्रावण मास को लेकर कहा कि भगवान भोलेनाथ का माह चल रहा है सभी को शिव की आराधना भक्ति करनी चाहिए और सभी रुद्राभिषेक, जलाभिषेक करना चाहिए। मैं शिव जी से कामना करता हूं कि प्रभु सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें सबका कल्याण हो सभी का मंगल हो। इस अवसर पर रवि राय,आलोक सिंह,ओम प्रकाश राय, पिंटू दुबे,अनुभव सिंह,आदि समस्त भक्तगढ़ मौजूद रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432