निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविरों का सामूहिक उद्घाटन।

SHARE:

निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविरों का सामूहिक उद्घाटन।

अयोध्या धाम।

निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविरों का सामूहिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के द्वारा निदेशक विनय श्रीवास्तव एवं जितेन्द्र कुमार (आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग) के कुशल निर्देशन में आज सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में निःशुल्क योगकेन्द्रों का उद्घाटन किया गया। जिन केन्द्रों में लगभग 1500 छात्र योग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उसी क्रम में अयोध्या जिले में श्री मद्द बाल मुकुंद महादेशिक संस्कृत महाविद्यालय..केन्द्र पर शैलेंद्र जोशी केन्द्राध्यक्ष की देखरेख में योग प्रशिक्षक कमल नयन मिश्र के द्वारा योगकेन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामचंद्र दिवेदी, ने बच्चो को “जीवन में योग “के बारे में बतलाया।
विद्यालय परिवार के अध्यापक राजेश प्रसाद मिश्र, आदि उपस्थित रहे
संस्थान के माननीय निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव ने सभी प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रदान की। संस्थान के सम्माननीय पदाधिकारी तथा इस योजना के सर्वेक्षक महेन्द्र पाठक ने इस सत्र के शुभारम्भ में सभी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अष्टांग योग को अपनाना चाहिए। ‘पहला सुख निरोगी काया, अतः संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि सभी स्वस्थ रहते हुए रोजगार का अवसर प्राप्त करें’। संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक दिव्यरंजन ने इस कार्यक्रम में सभी को दिशा निर्देश देते हुए सकुशल कक्षाएँ चलाने के लिए निर्देश दिया एवं सभी को शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यालयीय पत्रव्यवहार व वृत्तविषयक निर्देश श्री शिवम गुप्ता ने दिए।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र, डा. जगदानन्द झा, भगवान सिंह चौहान, प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठानी, समन्वयिका राधा शर्मा, अनिल गौतम, नितेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी, पूनम मिश्रा, शान्तनु मिश्र, ऋषभ पाठक सहित सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, संचालक, प्रशिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment