पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की 124वीं जयंती पर हुआ नेत्र परीक्षण।

SHARE:

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की 124वीं जयंती पर हुआ नेत्र परीक्षण

नेत्र परीक्षण एवं परामर्श सप्ताह का किया गया आयोजन

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के लौहपुरुष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय चंद्रभानु गुप्ता जी की 124वीं जयंती की पावन स्मृति में समाजसेवी संस्था कल्याणम करोति द्वारा 14 से 19 जुलाई 2025 तक “हर बच्चा देखे उज्ज्वल भविष्य” अभियान के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविरों का आयोजन किया गया। इस सप्ताह भर चले नेत्र परीक्षण शिविरों का संचालन श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय, अयोध्या की दक्ष चिकित्सकीय टीम द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में किया गया। इस तरह स्मृति सप्ताह में कुल 1649 छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इन शिविरों में कुल 48 मोतियाबिंद से पीड़ित रोगी चिन्हित किए गए हैं, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन श्रद्धेय गुप्ता जी की स्मृति में किया जाएगा। श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय,अयोध्या में दो दिवसीय विशेष ‘ज्योति महायज्ञ नेत्र शिविर’ का आयोजन भी गुप्ता जी की पुण्यस्मृति में किया गया। इसमें वृद्धजनों को वॉकींग स्टिक एवं एक दिव्यांग बहन को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीन प्रदान की गई। संस्था के महामंत्री राष्ट्र गौरव ने बताया कि श्रद्धेय गुप्ता जी ही संस्था कल्याणम करोति की प्रेरणा हैं। उनके निधन के पश्चात वर्ष 1981 में इस संस्था की स्थापना उनके सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई। आज संस्था दिव्यांगजनों की सेवा, अंधता निवारण एवं जनकल्याण के लिए निरंतर समर्पित है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment