गुरु जीहमारे बीच में नही हैं उनकी यश-कीर्ति हमेशा हम सबके साथ रहेगी – डॉ. शुकदेव दास महाराज

SHARE:

गुरु जीहमारे बीच में नही हैं उनकी यश-कीर्ति हमेशा हम सबके साथ रहेगी – डॉ. शुकदेव दास महाराज

अयोध्या धाम । सुप्रसिद्ध पीठ रामनाम आश्रम फटिक शिला, अयोध्याधाम में साकेतवासी महंत रामाज्ञा दास महाराज काे शिद्दत से याद किया गया। अवसर उनकी छठवीं पुण्यतिथि महाेत्सव का रहा। जाे शनिवार को मंदिर में निष्ठापूर्वक मनाई गई। पुण्यतिथि पर आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में अयोध्यानगरी के विशिष्ट संत-महंत, धर्माचार्यों ने साकेतवासी महंत के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया व भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रामनाम आश्रम फटिक शिला के वर्तमान पीठाधिपति महंत डॉ. शुकदेव दास महाराज ने बताया कि आश्रम में गुरु भ्राता महंत रामाज्ञा दास महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। संताें ने उन्हें निष्ठा से याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। गुरु भ्राता गाै एवं संत सेवी रहे। जिनका व्यक्तित्व बड़ा ही उदार रहा। सरलता ताे उनमें देखते ही झलकती थी। उनके अंदर संतत्व के सारे गुण थे। वह हमारे बीच में नही हैं। लेकिन उनकी यश-कीर्ति हमेशा हम सबके साथ रहेगी। उन्हाेंने सेवा काे ही अपना धर्म माना और उसी काे अंगीकार किया। यह रामनाम आश्रम फटिक शिला बगही सरकार द्वारा संस्थापित आश्रम है। जहां सन 1985 से अनवरत श्रीसीताराम नाम अखंड संकीर्तन चल रहा है। इस माैके पर काफी संख्या में संत-महंत एवं भक्तजनों ने प्रसाद पाया। महंत डॉ. शुकदेव दास महाराज ने आए हुए संत-महंत, धर्माचार्यों का स्वागत-सत्कार किया। पुण्यतिथि पर महंत कमलनयन दास, अधिकारी राजकुमार दास, महंत मैथिलीरमण शरण, महंत जन्मेजय शरण, महंत अवधेश दास, महंत रामकुमार दास, श्रीमहंत बृजमोहन दास, महंत मिथिलेश नंदनी शरण, महंत वैदेहीवल्लभ शरण, महंत जनार्दन दास, महंत परशुराम दास, महंत राघवेश दास वेदांती, महंत रामलखन दास, महंत गिरीश दास, महंत प्रशांत दास, महंत माधवदास, महंत रामलाेचन शरण, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत प्रियाशरण, महंत सच्चिदानंद दास, महंत बालयाेगी रामदास, महंत श्रीधर दास, महंत हंसराज दास, महंत राममिलन दास, महंत उद्धव शरण, महंत जयराम दास, महंत किशाेरी शरण, महंत केदार दास, महंत अयोध्या दास, महंत तुलसीदास, महंत कमलादास, महंत रामलखन शरण, महंत अशोक दास, महंत मनीष दास, पुजारी रमेश दास, महंत उत्तम दास, महंत रामगाेविंद शरण, स्वामी छविराम दास, कमलेश सिंह आदि माैजूद रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment