घाणेराव की नदी में वृद्ध बह कर आया,पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,शिनाख्त में जुटी पुलिस।
घाणेराव,पाली
वृद्ध युवक का शव आज दोपहर पश्चात् खेतों पर कम करने वाले किसानों व पशुपालकों को नजर आने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिस पर देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित थाना व घाणेराव चौकी स्टाफ सहित मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को बहार निकाल कर देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक संभवतः गुड़ा भोपसिंह क्षेत्र में किसी रिश्तेदार शायद मिलने आया होगा ओर बारिश ज्यादा होने से स्थानीय नदी में तेज बहाव होने से पाव फिसलने वृद्ध युवक का संतुलन बिगड़ गया होगा और पानी में बह गया जिससे संभवतः उसकी मौत हो गई। हालांकि फिलहाल यह जांच का विषय है। जिसमें पुलिस जुटी हुई है। जब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक वृद्ध की मौत से पर्दा नहीं उठ पाएगा। पुलिस मृतक के शिनाख्त करने का हर एंगल से

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432