चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादस़ोड़ा में एम ई एस हॉस्पिटल चित्तौड़गढ के निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया
भादस़ोड़ा कस्बें में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादस़ोड़ा हॉस्पिटल में शुक्रवार के एम ई एस हॉस्पिटल के द्धारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया ये शिविर सवेरे 10 बजें से 12.30 बजें तक कई यह शिविर महिलाओं के लिए आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं की क ई बीमारियों की जांच की गई और दवाई वितरण कि ग ई इस शिविर में डॉक्टर स्वीकृति सोलंकी व मैं स्टाफ के साथ शिविर आयोजित किया गया जिसमें एक से महिलाओं का पंजीकरण किया 15 महिलाओं की जांच की गई

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432
Post Views: 96